ईगलनेस्ट वन्यजीव अभयारण्य

चर्चा में क्यों :–

हाल ही में, अरुणाचल प्रदेश में अवस्थित ईगलनेस्ट वन्यजीव अभयारण्य में लाल पांडा को देखा गया।

लाल पांडा :– यह एक छोटा स्तनपायी जीव है। यह मुख्यत 2,200 से लेकर 4,800 मीटर की ऊंचाई पर मुख्य रूप से बांस की घनी झाड़ियों वाले मिश्रित पर्णपाती और शंकुधारी वनों में अधिक मात्रा में पाया जाने वाला जीव है।

भारत में इसके मुख्य पर्यावासः स्थल :– अरुणाचल प्रदेश में हिमालय के समशीतोष्ण वन, पश्चिम बंगाल, मेघालय, और सिक्किम ।

किन किन देशों में पाया जाता है :– भारत, भूटान, नेपाल, म्यांमार और चीन

संरक्षण की स्थितिः

CITES: परिशिष्ट-।

वन्यजीव संरक्षण अधिनियमः अनुसूची-।

IUCN स्थितिः एडेंजर्ड

लाल पांडा के लिए खतरे :-

1.जंगली कुत्तों द्वारा शिकार किया जाना

  1. पर्यावास का विखंडन और क्षरण हो जाना
  2. हंटिंग और अवैध शिकार होना ।

ईगलनेस्ट वन्य अभयारण्य (Eaglenest Wildlife Sanctuary)

यह अभयारण्य भारत के अरुणाचल प्रदेश राज्य में
अवस्थित है । यह अभयारण्य अरुणाचल प्रदेश राज्य के पश्चिम कमेंग ज़िले में बोमडिला के समीप हिमालय की तलहटी में स्थित है ।यह क्षेत्र संरक्षित क्षेत्र घोषित किया जा चुका है।

यह अभयारण्य पूर्व में पक्के बाघ अभयारण्य ( कामेंग नदी ) और पूर्वोत्तर में सेस्सा ऑर्किड अभयारण्य से लगा हुआ है

अरुणाचल प्रदेश में पाए जाने वाले अन्य संरक्षित क्षेत्र:

मौलिंग नेशनल पार्क
ईटानगर वन्यजीव अभयारण्य
पक्के बाघ अभयारण्य
कमलांग वन्यजीव अभयारण्य

अरुणाचल प्रदेश के वन्यजीव अभयारण्य

  • कामलांग वन्यजीव अभयारण्य, मियाओ
  • ईगल नेस्ट वन्यजीव अभयारण्य, सेजोसा
  • पखुई वन्यजीव अभयारण्य, सेजोसा
  • मेहाओ वन्यजीव अभयारण्य, रोइंग
  • केन वन्यजीव अभयारण्य, अलोंग
  • ईटानगर वन्यजीव अभयारण्य, नहरलगुन
  • डाॅ डी इरिंग मेमोरियल वन्यजीव अभयारण्य, पासीघाट

अरुणाचल प्रदेश के राष्ट्रीय पार्क

मोलिंग नेशनल पार्क, जेंगिंग
दिहांग देबांग बायोस्फीयर रिजर्व, दिबांग घाटी
नामधापा नेशनल पार्क, मियाओ
सेसा आर्किड अभयारण्य, टीपी

प्रश्न. निम्नलिखित नेशनल पार्कों में से किस एक की जलवायु उष्णकटिबंधीय से उपोष्ण, शीतोष्ण और आर्कटिक तक परिवर्तित होती है??

(a) कंचनजंघा नेशनल पार्क
(b) नंदादेवी नेशनल पार्क
(c) न्योरा वैली नेशनल पार्क
(d) नामदफा नेशनल पार्क

उत्तर: (d)

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

   
Scroll to Top