सुकन्या समृद्धि योजना

सामान्य अध्ययन -2, राजनीति और शासन

सुकन्या समृद्धि योजना क्या है ?

हाल ही में सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना के नियमों में बदलाव किये गये हैं, जिन्हें 1 अक्टूबर 2024 से लागू की जाएगी।

  • सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) :
  • यह योजना सरकार के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के तहत 2015 में शुरू की गई थी, जिसका उद्देश्य बालिकाओं की शैक्षिक और वित्तीय जरूरतों का समर्थन करना।
  • यह योजना एक जमा योजना हैं जो विशेष रूप से बालिकाओं के लिये बनाई गई है।
  • इस योजना के तहत 1 जुलाई से 30 सितम्बर 2024 तक SSY ब्याज दर 8.2% पर पहुँची है।
  • इस योजना के तहत अभिभावकों अपनी बच्चियों के लिये किसी अधिकृत वाणिज्यिक बैंक या इंडिया पोस्ट शाखा में बचत खाता खोलने में सक्षम बनाती है।
  • पात्रता :
  • बालिका भारतीय निवासी होनी चाहिये।
  • यह खाता बालिका के माता-पिता या कानूनी अभिभावक द्वारा खोला जा सकता है।
  • बलिका की आयु 10 वर्ष से कम होनी चाहिये।
  • प्रत्येक बालिका के लिये केवल एक ही एसएसवाई खाता खोला जा सकता है।
  • एक परिवार में अधिकतम दो एसएसवाई योजना खाते खोला जा सकता है।
  • एनआरआई ये खाते खोलने के लिये पात्र नहीं है।
  • बलिका 18 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद खाते का संचालन करना होगा।
  • विशेषताएँ :
  • बता दें कि एक वित्तीय वर्ष में खाते में न्यूनतम और अधिकतम जमा राशि 250 और 1.5 लाख रूपये है। जमा राशि 100 के गुणकों में की जा सकती है।
  • इस योजना के तहत जमा राशि 15 वर्षों के लिए ही किया जा सकता है। हालांकि, यह योजना 21 वर्षों के बाद परिपक्व हो जाती है।
  • इस योजना के अनुसार खाता खोलने की तिथि से 21 वर्ष तक पूरे होने पर कोई ब्याज देय नहीं होगा।
  • आंशिक निकासी :
  • बता दें कि इस योजना के तहत खाताधारक की दिशा के उद्देश्य से निकासी के लिये आवेदन के वर्ष से पहले वित्तीय वर्ष के अंत में खाते में मौजूद राशि का अधिकतम 50% तक निकासी की अनुमति दी गई है।
  • यह निकासी केवल तभी की जा सकती है जब बालिका की आयु 18 वर्ष हो गई है या 10वीं कक्षा उत्तीर्ण कर ली हो,
  • कर लाभ :
  • इस योजना में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिये निम्नलिखित कर लाभ प्रदान करती है, जो इस प्रकार है –

1. धारा 80C के तहत कटौती :

  • इस योजना के तहत किए गए निवेश पर आयकर अधिनियम की धारा 80C के अनुसार अधिकतम 1.5 लाख रूपये तक की कटौती की जा सकती है।

2. कर-मुक्त ब्याज :

  • सुकन्या समृद्धि योजना खातों पर अर्जित ब्याज, जो वार्षिक रूप से संयोजित होता है, जो आयकर अधिनियम की धारा 10 के अंतर्गत कर से मुक्त होता है।

3. कर मुक्त आय :

  • परिपक्वता होने पर प्राप्त राशि या सुकन्या समृद्धि योजना खाते से निकासी भी आयकर से मुक्त है।
  • नए नियम :
  • अभिभावक परिवर्तन :- नए नियमों के अनुसार, दादा-दादी (यानि कि कानूनी अभिभावक के अलावा) की संरक्षकता में खोले गए नए खातों के मामलों में संरक्षकता कानून के तहत हकदार व्यक्ति को हस्तांतरित की जाएगी, अर्थात् प्राकृतिक अभिभावक (यानि जीवित माता-पिता) या कानूनी अभिभावक को। यदि ऐसा नहीं किया जाता है, तो खाता बंद कर दिया जाएगा और यह स्थायी बंद होगा।

1. सुकन्या समृद्धि योजना कब शुरू किया गया ?

  1. 2015
  2. 2016
  3. 2013
  4. 2018 
Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

   
Scroll to Top