एशियाई विकास बैंक (ADB)

चर्चा में क्यों :–   

एशियाई विकास बैंक (ADB) द्वारा हाल ही में ने अपनी एशियन डेवलपमेंट आउटलुक (ADO) रिपोर्ट को प्रकाशित किया गया है।

एशियन डेवलपमेंट आउटलुक (ADO) रिपोर्ट में  ADB द्वारा   वर्ष  2024 में भारत की संवृद्धि दर 7.0% और  वर्ष 2025 में 7.2% रहने का अनुमान व्यक्त किया है।

एशियन डेवलपमेंट आउटलुक (ADO) रिपोर्ट,  ADB द्वारा जारी की जाने वाली एक  वार्षिक रिपोर्ट है।

इस रिपोर्ट में ADB द्वारा   एशिया और प्रशांत क्षेत्र  के विकासशील देशों के आर्थिक एवं विकास से संबंधित मुद्दों का विश्लेषण किया जाता है।

ADB Bank

एशियाई विकास बैंक (ADB) :–

 स्थापनाः वर्ष  1966 में थी।

मुख्यालयः फिलीपींस के  मनीला  में ।

कुल सदस्य देश :–  68 सदस्य ( भारत भी इसका सदस्य है )

सबसे बड़े शेयर होल्डर देश :–  जापान और संयुक्त राज्य अमेरिका।

As of 31 December 2022, ADB’s five largest shareholders are Japan and the United States (each with 15.6% of total shares), the People’s Republic of China (6.4%), India (6.3%), and Australia (5.8%).

ADB के कार्य :–  सामाजिक और आर्थिक विकास परियोजनाओं के लिए ऋण प्रदान करना साथ ही  तकनीकी सहायता, अनुदान एवं इक्विटी निवेश प्रदान करता है।

 ADB द्वारा प्रकाशित की जाने वाली अन्य  रिपोर्ट्सः –

1.एशिया-पैसिफिक ट्रेड फैसिलिटेशन रिपोर्ट

2. एशिया बॉन्ड मॉनिटर आदि।

3.एशियन डेवलपमेंट आउटलुक (ADO)

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

   
Scroll to Top