भारतीय वायु और तेजस विमान

चर्चा में क्यों :–

  हाल ही में भारतीय वायु सेवा के द्वारा हिंदुस्तान एयरोनॉटिकल  लिमिटेड को 97 LCA मार्क 1-A फाइटर जेट खरीदने हेतु ऑर्डर दिया गया ।

 97 LCA को खरीदने  में कुल लागत लगभग 65 हजार करोड़ रुपये से अधिक रहने की संभावना है।

LCA मार्क 1-A फाइटर जेट वायु सेना के लिए जरूरी क्यों :–

 ये विमान वायुसेना में  मौजूद मिग-21, मिग – 23 और मिग-27  जो काफी पुराने हो गए है उनका  स्थान लेंगे।

tejas

भारतीय वायु सेवा द्वारा इन विमान का प्रयोग करने के लाभ :–

  • :– सेना में स्वदेशी कारण को बढ़ावा मिलेगा
  • :– अन्य देशों के इक्विपमेंट पर निर्भरता कम होगी
  • :–भारत की स्वदेशी कंपनिया को अधिक कांटेक्ट मिलेंगे
  • :– दुनिया के अन्य देशों का भारतीय डिफेंस इक्विपमेंट में विश्वसनीयता बढ़ेगी
  • :–  रक्षा कारोबार से जुड़ी लघु एवं मध्यम कंपनियों का व्यवसाय भी बढ़ेगा
Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

   
Scroll to Top