चर्चा में क्यों :–
हाल ही में इंडोनेशिया में स्थित माउंट ‘रुआंग’ में ज्वालामुखी विस्फोट देखा गया।
माउंट ‘रुआंग’ ज्वालामुखी (Mount Ruang) इंडोनेशिया के उत्तरी प्रांत सुलावेसी में स्थित है जिसमे हाल ही में विस्फोट हुआ।
माउंट रुआंग से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण तथ्य:–
रुआंग’ इंडोनेशिया के ‘सांगिहे’ द्वीपसमूह में स्थित सर्वाधिक दक्षिणी ‘स्ट्रैटो वोल्केनो’ है। माउंट रुआंग में प्रथम विस्फोट वर्ष 1808 में देखा
गया था।
स्ट्रेटो वॉल्केनो
ये ज्वालामुखी रेत या बजरी जैसी कठोर ज्वालामुखीय चट्टान के लावा प्रवाह की परतों से बने होते हैं ।इन्हे सिंडर या ज्वालामुखीय राख कहा जाता है।
इन ज्वालामुखियों में भयानक विस्फोट देखने को मिलते है क्योंकि ये अधिक समय तक चिपचिपे लावा तथा गैस के दबाव को उच्च स्तर तक बनाए रखते है ।
इन ज्वालामुखी की संरचनाएँ :–
आम तौर पर 10 से 20 मील चौड़ी । 10,000 फीट या उससे अधिक ऊंचे होते है। किनारों पर 6 से 10 डिग्री की तीव्र ढलान होती है । शीर्ष के पास 30 डिग्री तक की ढलान होती है।
इंडोनेशिया, द्वीपसमूह राष्ट्र है जो प्रशांत क्षेत्र में स्थित “रिंग ऑफ फायर” के अंतर्गत आता है जिस कारण यहां लगातार भूकंपीय और ज्वालामुखीय गतिविधि का अनुभव होता है।