‘टर्निंग 18’ और ‘यू आर द वन’ अभियान

यह अभियान चुनाव आयोग द्वारा प्रारंभ किए गए है इन्हे   ‘टर्निंग 18’ और ‘यू आर द वन’ नाम दिया गया है।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य :–

आगामी लोक सभा चुनावों में युवा और शहरी मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ‘टर्निंग 18’ (Turning 18) और ‘यू आर द वन’ (You are the One) अभियानों के माध्यम से जागरूकता पैदा करना।

निर्वाचन आयोग ने इस अभियान की  लिए थीम के रूप में ‘चुनाव का पर्व, देश का गर्व’ (Chunav Ka Parv, Desh Ka Garv) वाक्य को चुना  है।

‘टर्निंग 18’ अभियान :– इस अभियान का  उद्देश्य विशेष रूप से युवा और ‘पहली बार मतदान करने वाले युवाओं’ को लक्षित करना है। जिससे उन्हें  आगामी चुनावों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा सके ।

‘यू आर द वन’  अभियान  :– इस अभियान का  उद्देश्य निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल विभिन्न हितधारकों के अमूल्य योगदान को पहचानना है।

इसी प्रकार निर्वाचन आयोग के द्वारा ऑनलाइन फेक न्यूज़ तथा ‘गलत सूचनाओं’ के प्रसार को रोकने के लिए ‘वेरीफाई बिफोर यू एम्प्लिफाई’ पहल की  शुरुआत की गई  है।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

   
Scroll to Top