चर्चा में क्यों:–
इसराइल और ईरान के मध्य घटित हाल ही के घटनाक्रम के कारण मध्य-पूर्व क्षेत्र में अस्थिरता बढ़ने के अनुमान लगाए जा रहे हैं।
पिछले दो वर्ष में घटित घटनाक्रम
वर्ष 2023 में गाजा में स्थित फिलिस्तीन समूह हमास ने इजराइल में घुसकर कुछ निर्दोष लोगों को जिसमें महिलाएं और बच्चे शामिल थे उनकी हत्या कर दी। इसके जवाब में इजरायल ने आक्रामक कार्रवाई करते हुए गाजा में हमास के सभी ठिकानों को निशाना बनाया।
इजरायल की इस जवाबी कार्रवाई से इस क्षेत्र में स्थित कई सारे इस्लामिक देश इसराइल के विरोधी हो गए मुख्यताः लेबनान और ईरान। कुछ दिन पहले ईरान ने ड्रोन और मिसाइल के माध्यम से इसराइल पर हमला किया जिसके जवाब में इसराइल ने भी ईरान के ऊपर जवाबी कार्रवाई में मिसाइल के द्वारा हमला किया।
संघर्ष से संबंधित वैश्विक प्रभावः– वैश्विक व्यापार का बाधित होना
अगर दोनों देशों के मध्य विवाद बढ़ता है तो इस क्षेत्र में स्थित स्वेज नहर भी प्रभावित होगी।
⦁ स्वेज नहर वर्तमान में यूरोप तथा दुनिया के अन्य हिस्सों से जुड़ने का एक महत्वपूर्ण स्थान है इसके आर्थिक महत्व को इस आधार से समझा जा सकता है की वर्ष 2021 में मिस्र के इस नहर ने द्वारा 9.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर का राजस्व प्राप्त किया था
इस नहर से उत्पन्य राजस्व का हिस्सा मिस्र के कुल सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 2% है ।
- वैश्विक व्यापार का लगभग 12% इस नहर से होकर गुज़रता है।
3.इस क्षेत्र से होने वाले व्यापार में वैश्विक कंटेनर यातायात का 30% का योगदान और वैश्विक व्यापार के 1 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर प्रतिवर्ष से अधिक मूल्य की वस्तुओं का प्रतिनिधित्व करता है।
इस क्षेत्र से निकलने वाले समुद्री मार्गों का भारत के लिए महत्व :–
1.भारत अपने अधिकतर ऊर्जा उत्पादकों के आयात के लिए इस क्षेत्र में स्थित मार्गों पर ही निर्भर है
⦁ स्वेज नहर के माध्यम से ही भारत अपने उत्पादों को वैश्विक बाजारों तक आसानी निर्यात कर पता है
⦁ इस नहर के माध्यम से ही भारत यूरोप अफ्रीका और मध्य पूर्व के बाजारों और देश तक अपनी पहुंच को सुनिश्चित करता है
Q. भूमध्य सागर निम्नलिखित में से किस देश की सीमा है? (2017)
1.जॉर्डन
2.इराक
3.लेबनान
4.सीरिया
निम्नलिखित कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये:
(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3 और 4
(d) केवल 1, 3 और 4
उत्तर: – c