चर्चा में क्यों:–
चीन इस क्षेत्र में अवैध रूप से सड़क का निर्माण कर रहा है जिसका विरोध भारत के द्वारा किया जा रहा है
शक्सगाम घाटी (Shaksgam Valley) यह घाटी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के अंतर्गत आता है जहां पर चीन के द्वारा सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है और भारत इस निर्माण कार्यक्रम विरोध कर रहा है
- शक्सगाम घाटी के बारे में
⦁ इस घाटी को ट्रांस-काराकोरम ट्रैक्ट के नाम से भी जाना जाता है
⦁
⦁ इसी क्षेत्र में शक्सगाम नदी भी अवस्थित है।
⦁ यह क्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर के उत्तर पश्चिम में , बाल्टिस्तान के उत्तर में , गिलगिट के पूर्व में और चीन के जिनजियांग के दक्षिण में स्थित है
⦁ यह क्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर के नजदीक है तथा काराकोरम पर्वत श्रेणी और कुरनूल पर्वतमाला की चोटियों से घिरा हुआ है
⦁ यह घाटी भारतीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है जिस पर वर्तमान में पाकिस्तान का कब्जा है
⦁ यह क्षेत्र जम्मू कश्मीर राज्य के अंतर्गत आता है
⦁ पाकिस्तान और चीन के बीच हुए एक समझौते के तहत 1963 में पाकिस्तान ने यह क्षेत्र अवैध रूप से चीन को हवाले कर दिया.
⦁ इस जगह भारत, पाकिस्तान के अलावा चीन, अफगानिस्तान और ताजिकिस्तान की सीमाएं मिलती हैं.
⦁ इस सड़क निर्माण कार्य से देपसांग और दौलत बेग ओल्डी जैसे क्षेत्रों में भारत के लिये खतरा उत्पन्न हो गया है।